बिहार में 7 IPS अफसरों का तबादला.. कुंदन कृष्णन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 7 सीनियर अफसरों का तबादला किया है । जिसमें एक IPS अफसर कुंदन कृष्णन भी है । नीतीश सरकार ने IPS0 कुंदन कृष्णन को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है ।

कुंदन कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी
नालंदा के बेटे और सीनियर IPS अफसर कुंदन कृष्णन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । IPS कुंदन कृष्णन को ADG पुलिस हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि साल 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कुंदन कृष्णन को अहम जिम्मेदारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने सूबे के बड़े-बड़े माफियाओं पर शिकंजा कस दिया था। यहां ये भी बता दें कि कुंदन कृष्ण हाल में ही सेंट्रल डेप्युटेशन से वापस बिहार लौटे हैं। इससे पहले वे CISF के एडीजी पद पर कार्यरत थे।

जब कैदियों से जंग में टूट गया हाथ
बात साल 2002 की है। जब कुंदन कृष्णन सारण के एसपी थे। तभी छपरा जेल में कैदियों ने हंगामा कर दिया था। लगभग 1200 कैदियों ने जेल पर कब्जा कर लिया था। पुलिस पर पथराव और फायरिंग की जा रही थी। ऐसे में तत्कालीन एसपी कुंदन कृष्णन ने AK-47 लेकर कैदियों से लोहा लेने पहुंच गए। उन्होंने कैदियों पर जबावी कार्रवाई की जिसमें 5 कैदी मारे गए थे। हालांकि इस दौरान कुंदन कृष्णन का हाथ भी टूट गया था।

इसे भी पढ़िए-IPS दूल्हा ने IAS दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ले उड़ा.. दोबारा रचाई शादी.. जानिए पूरी कहानी

आनंद मोहन को किया गिरफ्तार
1994 बैच के IPS और बाहुबली आनंद मोहन को गिरफ्तार करने वाले कुंदन कृष्णन बिहार लौट आए हैं। वे साल 2021 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति बिहार से चले गए थे। कुंदन कृष्णन पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं.. जब वे पटना के एसपी थे तो उस दौरान अपराधियों और माफियाओं के नेक्सस को तोड़ने का काम किया था । क्योंकि अपराधियों को तलाशने के लिए उनके पास मजबूत नेटवर्क था।

कैसे किया था गिरफ्तार
कुंदन कृष्णन का बाहुबली नेता आनंद मोहन से आमना-सामना साल 2006 में हुआ था। जब आनंद मोहन की देहरादून में पेशी थी। जिसके बाद आनंद मोहन को सहरसा जेल जाना था, लेकिन आनंद मोहन पटना पहुंचे और एक होटल में ठहर गए। इसकी सूचना एसपी कुंदन कृष्णन को मिली तो वे अपनी टीम के साथ आनंद मोहन को गिरफ्तार करने पहुंच गए। दोनों के बीच बहस हुई। इसके बावजूद कुंदन कृष्णन ने आनंद मोहन को गाड़ी में बैठाया और थाने लेकर पहुंच गए। इसके बाद जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़िए-जलेबी को लेकर IPS अधिकारी का दर्द आया सामने.. बीवी बोली- आज आप घर आओ.

किस-किस का ट्रांसफर
कुंदन कृष्णन के अलावा जिन सीनियर IPS अफसरों का जिम्मेदारी सौंपी गई है । उसमें IPS जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार मुक्त कर दिया है। पंकज दराद को अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर भेजा गया है। वहीं IPS संजय सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग बनाया गया है। 2001 बैच की IPS अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है। उनके पास बीएसएपी का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा। IPS विवेक कुमार को पुलिस उप- महानिरीक्षक, भागलपुर और भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद को बिहार एटीएस का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …