बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। अब राजधानी पटना भी मेट्रो सिटी हो जाएगी। यानि पटना में भी दिल्ली,मुंबई,लखनऊ,कोलकाता की तरफ मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए डेट का अनाउंसमेंट हो गया है । पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसके लिए पूरा रूट मैप और तैयारियां भी शुरू कर दी है ।
कब से शुरू होगा फर्स्ट फेज
पटना मेट्रो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं । ऐसे में अब इसकी घोषणा भी कर दी गई है । 15 अगस्त 2025 को यानि जब देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तो उस दिन पटना वासियों को जाम के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। 15 अगस्त 2025 से पटना मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत कर दी जाएगी ।
कब से शुरू होगा ड्राई रन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की देखरेख में पटना मेट्रो का काम चल रहा है। अब तक निर्माण का काम पूरी तरह कंप्लीट नहीं हो पाया है । ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली मेट्रो को डेडलाइन दे दिया है । जिसके बाद बताया गया है कि जून 2025 के लास्ट में मेट्रो पर ड्राइरन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यानि पटना वासियों को ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन दौड़ते दिख जाएगा। इस दौरान अगर कोई कमियां रहेगी तो उसे ठीक कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़िए-पटना मेट्रो :- जंक्शन से बैरिया के बीच कहां-कहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन.. जानिए
115 करोड़ रुपए जारी
पटना में मेट्रो सेवा 15 अगस्त से शुरू करने लिए बिहार की नीतीश सरकार ने 115 करोड़ रुपए जारी किया है । ताकि स्टाफ की भर्ती हो सके. मेट्रो ट्रेन की कोच खरीदी जा सके और और दूसरी जरुरी सेवाओं में खर्च जैसे ऑपरेशन औऱ स्टेशन के निर्माण पर खर्च हो सके
इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेगा पहला एक्सप्रेस-वे, कहां-कहां गुजरेगा 271 किमी लंबा Expressway.. जानिए
कहां से कहा तक शुरू होगी मेट्रो सेवा
पटना मेट्रो के पहले चरण चार मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा होगी। इसमें मलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी शामिल है। अभी खेमनीचक स्टेशन चालू नहीं होगा। नालंदा लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर प्रवेश और निकास द्वार के लिए अधिग्रहण होने वाले जमीन पर विवाद है। इसके साथ ही इंटरचेंज स्टेशन होने के कारण निर्माण कार्य में अधिक समय लगेगा।
इसे भी पढ़िए-नालंदा जिला में बनेगा एक और फोरलेन और बाईपास.. जानिए कहां से कहां तक
कहां तक पहुंचा है निर्माण कार्य
नालंदा लाइव ने जब पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली औऱ ये जानने की कोशिश की कि पटना मेट्रो का निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा है ? क्या 15 अगस्त को पटना में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी या इसे आगे टाला जाएगा । तो हमारी टीम ने ये पाया कि पटना के मलाही पकड़ी स्टेशन पर निर्माण चल रहा है.बाइपास के पास भी करीब करीब काम पूरा हो गया है। सिर्फ 90 फीट पर स्लैब जोड़ने का काम बाकी रह गया है। खेमनीचक के पिलर निर्माण का काम चल रहा है। यहा इंटर एक्सचेंज स्टेशन है। भूतनाथ के पास भी स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। जीरो माइल के पास एलिवेटेड मेट्रो का निर्माण चल रहा है। यह बाइपास ओवर ब्रिज के उत्तर तरफ है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के तरफ बाइपास से दक्षिण मुड़ेगी। यहां स्लैब चढ़ाने का काम बाकी है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और मेट्रो डिपो आमने-सामने हैं। यहां स्टेशन बनाने का काम चल रहा है।