
अगर आप युवा हैं और राष्ट्रीय विकास, सोशल सर्विस,स्वास्थ्य रिसर्च एंड इनोवेशन, संस्कृति, मानवाधिकार, कला, साहित्य, पर्यटन, ट्रेडिशनल मेडिसिन, सामुदायिक सेवा, सक्रिय नागरिकता, खेल एवं एकेडमिक के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे हैं तो आपको भारत सरकार सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगी. इसके लिए बस आपको भारत सरकार के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा
15 से 29 साल के युवा
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को सर्वोच्च सम्मान नेशनल यूथ अवार्ड के लिए वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के लिए आवेदन मांगे हैं।
25 युवाओं को मिलेगा सम्मान
देशभर से चयनित 25 युवाओं और 10 संस्थाओं को 12 अगस्त को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार दो कैटेगरी में दिया जाता है। एक युवाओं को जो समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। दूसरा संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती हैं।
सम्मान में क्या मिलेगा
नेशनल यूथ अवार्ड के तहत हर साल 25 युवाओं को प्रति युवा 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार, सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। समाजसेवी संस्थाओं में प्रति वर्ष 10 संस्थाओं को प्रत्येक को 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार, सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
26 जून तक कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की वेबसाइट पर 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। राष्ट्रीय विकास, सोशल सर्विस,स्वास्थ्य रिसर्च एंड इनोवेशन, संस्कृति, मानवाधिकार, कला, साहित्य, पर्यटन, ट्रेडिशनल मेडिसिन, सामुदायिक सेवा, सक्रिय नागरिकता, खेल एवं एकेडमिक के क्षेत्र में
2017-18 के लिए – https://innovate.mygov.in/national-youth-awards-2018
2018-19 के लिए- https://innovate.mygov.in/national-youth-awards-2019
पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं