नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

0

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीतीश सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी करने के साथ कई बड़े फैसले लिए हैं।

केके पाठक का फैसला बदला
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है. वहीं इससे पहले बिहार में सुबह 8.50 से शाम 4.30 तक स्कूलों का संचालन हो रहा था.

टीचरों को मिलेगी राहत
नया टाइम टेबल जारी होने से शिक्षकों और छात्रों को करीब 1 घंटे 10 मिनट राहत मिलेगी. अब ऐसे में बढ़ती ठंड के बीच स्कूल की टाइमिंग बढ़ाने से शिक्षकों ने चैन की सांस ली है. एसीएस एस सिद्धार्थ ने जो समय सारिणी तय की है उसके अनुसार सुबह 10 बजे से पहली घंटी शुरू होगी. वहीं शाम चार बजे आठवीं घंटी खत्म होगी. वहीं दोपहर 12 बजे से दोपहर 12.40 तक लंच होगा.

इसे भी पढ़िए-बिहार में टीचरों को बहुत बड़ा झटका.. पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक

क्या है नया टाइम टेबल
पहली घंटी सुबह 10 बजे से 10.40 तक की होगी।
दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 तक चलेगी
तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक की होगी
लंच टाइम 12 बजे से 12.40 तक
चौथी घंटी 12.40 से 1.20 बजे तक
पांचवीं घंटी 1.20 से 2.00 बजे तक
छठी घंटी 2.00 बजे से 2.40 तक
सातवीं घंटी 2.40 बजे से 3.20 तक
आठवीं घंटी 3.20 बजे से शाम 4 बजे तक
शाम 4 बजे स्कूल से छुट्टी हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए- बिहार में बनेंगे 5 और हाईवे.. एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिली मंजूरी.. जानिए कहां-कहां बनेंगे हाईवे

टीचरों को दी गई जिम्मेदारी
साथ ही शिक्षकों को ये जिम्मेदरी दी गयी है कि सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक बच्चों का गेटअप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच करेंगे। इस काम के पश्चात समाचार वाचन और सामान्य ज्ञान आदि का कार्यक्रम होगा।इसके बाद प्रार्थना और बिहार गीत आदि होना है। असेंबली में सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहेंगे। जन-गण-मन से असेंबली का समापन होगा।

शिक्षा विभाग के आदेश में क्या ?
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य व पेंटिंग के लिए एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित किया जाए। यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड के लिए सेंटअप परीक्षा चल रही तो भी अध्यापन कार्य को बंद नहीं किया जाएगा। अन्य कक्षाओं में अध्यपान का काम चलते रहना चाहिए।
शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन बैगलेस शनिवार की गतिविधि चलते रहनी चाहिए। सभी वर्ग शिक्षकों को यह कहा गया है कि अपेक्षाकृत कमजोर बच्चे को वह अनिवार्य रूप से आगे की पंक्ति में बिठाएंगे।

छात्रों को रोज मिलेगा होमवर्क
प्रत्येक दिन विद्यार्थियों को गृह कार्य देना है तथा अगले दिन उसकी जांच करनी है। प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वर्गकक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि के साफ-सफाई के निरीक्षण की जिम्मेवारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …