बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार आई हुई है। लगातार हर डिपार्टमेंट में भर्तियां चल रही है । लेकिन साथ ही भर्तियों में तरह-तरह की धांधली और फर्जीवाड़ा भी सामने आ रही है । कभी पेपर लीक तो कभी फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी पाने का मामला सामने आता रहा है । अब नया मामला जूनियर इंजीनियर (JE) की भर्ती में सामने आया है
क्या है नालंदा कनेक्शन
जूनियर इंजीनियर या कनीय अभियंता के लिए ली गई जो परीक्षा ली गई है । उसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है । एग्जाम में कई ऐसे अभ्यर्थी सफल हो गए हैं जिनका प्रमाण पत्र यानि सर्टिफिकेट ही फर्जी मिला है । खास बात ये है कि जिन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी मिला है । उसमें एक तिहाई अभ्यर्थी नालंदा जिला के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़िए-SSC MTS परीक्षा में फर्जीवाड़ा का बड़ा खुलासा.. JDU नेता का आया नाम.. नालंदा का निकला कनेक्शन
12 अभ्यर्थियों पर FIR
आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा परीक्षा ली गई थी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफेकेट की चेकिंग हुई तो 12 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जिसके बाद तकनीकी सेवा आयोग ने पटना के सचिवालय थाने में इन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहार को मिली एक और फोरलेन की सौगात.. जानिए, कहां से कहां तक बनेगा फोरलेन
किस-किस पर FIR
पटना के सचिवालय थाना में जिन 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । उसमें नालंदा के भी 4 अभ्यर्थी शामिल हैं । इसके अलावा पूर्णिया, भागलपुर,नवगछिया,समस्तीपुर, मधेपुरा, सुपौल और सारण के अभ्यर्थी भी शामिल हैं । नालंदा के जिन 4 अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । उसमें नीतीश कुमार, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार और ममता कुमारी का नाम शामिल है। तो वहीं पूर्णिया के जुल्फिकार, भागलपुर के अमित कश्यप, नवगछिया की रेशमा कुमारी, समस्तीपुर की रूबी कुमारी, मधेपुरा की पूजा कुमारी और रितु कुमारी, सुपौल के मनजीत कुमार दास और सारण के मनीष कुमार पर भी FIR दर्ज किया गया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बनेंगे 5 और हाईवे.. एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिली मंजूरी.. जानिए कहां-कहां बनेंगे हाईवे
जारी होगा नया मेरिट लिस्ट
इन सभी फर्जी प्रमाण द्वारा सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगा है । प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान इन सबसे सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं । जिसके बाद अब इनकी मुश्किलें बढ़ गई है ।आपको यहां बता दें कि बीटीएससी द्वारा मार्च 2019 में एक विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें अलग-अलह विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर 6,379 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अब ऐसे में आयोग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में नया मेरिट जारी किया जाएगा