
देश के सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में चयनित बिहार के युवाओं को सम्मानित किया गया. सामाजिक संस्था वॉयस ऑफ ने इन युवाओं को ‘बिहार प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इसका आयोजन दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में किया गया. इस समारोह में यूपीएससी-बीपीएससी में चयनित उम्मीदवारों समेत अन्य क्षेत्रों में बिहार के साथ-साथ देश का नाम रौशन करने वाले करीब 50 युवा प्रतिभाओं को ‘बिहार गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत भी मौजूद थे
किसे किसे सम्मानित किया गया
बिहार प्रतिभा सम्मान से जिन लोगों को सम्मानित किया गया है. उसमें दरभंगा की चित्रा मिश्रा जिन्होंने यूपीएससी में 20वां रैंक हासिल किया था. इसके अलावा 48वां रैंक लाने वाले कटिहार के अनुराग, 53 वां रैंक लाने वाले जमुई के सुमित कुमार, 55 वां रैंक हासिल करने वाले नालंदा के सौरभ सुमन यादव और 93 वें रैक लाने वाले गोपालगंज के प्रदीप सिंह शामिल हैं .
प्रतिभाओं की जननी है बिहार की धरती
इस मौके पर इंडिया न्यूज के पूर्व मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने कहा कि बिहार की धरती शुरू से ही प्रतिभाओं की जननी रही है. सिविल सेवा में बिहारी प्रतिभाओं ने हमेशा परचम लहराया है. बिहार के छात्र सिविल सेवा में चयनित होकर अपने इलाके का नाम रोशन करते हैं यह बड़ी बात नहीं है, बल्कि सीमित संसाधन में वे अपने आपको साबित करते हैं. यह बड़ी बात है. साथ ही कहा कि इस आयोजन का मकसद ये है कि अपनी कामयाबी के जरिए प्रदेश की कामयाबी और उसकी बेहतरी की राह निकाली जाए. उन्होंने कहा कि
रात गहरी है, मगर दूर क्षितिज पर कुछ फूट रहा है.
चलो साथी अभी और, शायद सवेरा हो रहा है.
इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय पासवान, शिक्षाविद प्रोफेसर संगीत रागी, सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार भी मौजूद थे. इस आयोजन की सबसे अच्छी बात ये रही कि जितने लोग आए, सबके अंदर यह बात गहरे बैठी थी कि बिहार के लिए कुछ करना है