BPSC में फेरबदल, कौन बने अध्यक्ष, कौन-कौन बने सदस्य.. जानिए

0

बिहार लोक सेवा आयोग में फेरबदल हुआ है। विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा को बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। शिशिर सिन्हा 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो जुलाई में रिटायर होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया जिसे मंजूर कर लिया गया ।

शिशिर सिन्हा की जगह मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । शिशिर सिन्हा की गिनती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद अफसरों में की जाती है । बेगूसराय जिले के रहने वाले शिशिर सिन्हा ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएट हैं। आपको बता दें कि बीपीएससी के मौजूदा अध्यक्ष आलोक कुमार 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में आलोक कुमार की जगह शिशिर सिन्हा को बीपीएससी की कमान सौंपी गई है। साथ ही दो नए सदस्य भी बनाए गए हैं।

बेगूसराय के डीएम रहे नौशाद युसूफ को बीपीएससी का सदस्य बनाया गया है। नौशाद युसूफ 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने भी स्वैछिक सेवानिवृति ली है। नौशाद युसूफ के अलावा राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को भी बीपीएससी का सदस्य बनाया गया है। गुप्ता बिहार प्रसासनिक सेवा के रिटायर अधिकारी हैं और पथ निर्माण विभाग में अपर सचिव रह चुके हैं। जबकि बिहार कर्मचारी चयन आयोग में हेमंत नाथ देव को सदस्य बनाया गया है। वे भी बिहार प्रशासनिक सेवा के रिटायर अधिकारी हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…