
बिहार में अवर उत्पाद निरीक्षक यानि Excise Sub Inspector के लिए वैकेंसी आई है। इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2018 तक अपना आवेदन भर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार होगा।अवर उत्पाद निरीक्षक यानि Excise Sub Inspector के लिए कुल 126 पोस्ट निकाले गए हैं।
पद का नाम- अवर उत्पाद निरीक्षक (Excise Sub Inspector)
पदों की कुल संख्या- 126 पद
वेतनमान- 9300 – 34800 +ग्रेड पे 4200 रुपये
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 700/- रुपये
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 400/- रुपये
शारीरिक योग्यता
ऊंचाई-
सामान्य वर्ग ,पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष)- न्यूनतम 165 cm
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष)- न्यूनतम 160 cm
महिलाओं के लिए- न्यूनतम 160 cm
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –
सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग- बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम) और फुलाकर 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति- बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम) और फुलाकर 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। अन्य श्रेणी के आवेदकों की आयु में छूट दे गयी है।
आवेदन की तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 मई 2018
आवेदन की अंतिम तारीख- 30 जून 2018
चयन प्रक्रिया
अवर उत्पाद निरीक्षक यानि Excise Sub Inspector के लिए चयन प्रक्रिया तीन स्तरों पर होगी। पहले पीटी यानि प्रीलिम्स टेस्ट होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देना होगा। पीटी और मेंस दोनों ऑब्जेटिव टाइप होंगे। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा यानि फिजिकल टेस्ट होगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन सिर्फ Online ही किया जा सकेगा जिसके लिए आवेदक को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा तथा आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा