पटना हाईकोर्ट में निकली बंपर वैकेंसी.. कैसे और कब तक करें आवेदन जानिए

0

बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पटना हाईकोर्ट में personal assistant के 131 पदों पर भर्ती निकली हुई है । जो भी युवा कोर्ट की नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए शानदार मौका हो सकता है । आइए जानते हैं कि इस पद के लिए क्या-क्या योग्यताएं जरूरी है –
1. आयु- इस पद के लिए अप्लाई करने वाले किसी भी उम्मीदवार की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष है जबकि अधिकत्तम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए ।
2. शैक्षणिक योग्यता– किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए ।साथ ही साथ अंग्रेजी की परीक्षा डिग्री, मास्टर  स्तर पर 50 % अंको के साथ उत्तीर्ण किया होना चाहिए। अंग्रजी शार्ट हैंड में certificate course किया होना चाहिए। अंग्रेजी में , शार्ट हैंड स्पीड 50 word per minute होनी चाहिए। हिन्दी में शार्ट हैंड स्पीड 40 world per minute होनी चाहिए ।
3. इस फार्म की अप्लाई के लिए फीस:
GENERAL/OBC-700 रूपए, SC/ST-350 रूपए, PH-175 रूपए । STATE BANK OF INDIA के माध्यम से अपनी परीक्षा फीस चुका सकते हैं ।
4.  इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की शुरूआत 22/05/2019 से हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11/06/2019 है। इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11/06/2019 है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In जॉब एंड एजुकेशन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…