
मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई पर लोग को मरहम लगाया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने का ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है।
जबकि पेट्रोलियम कंपनियों से कीमतों में एक रुपए प्रति लीटर की कटौती करने को कहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने की अपील की है।
बीजेपी शासित राज्यों ने कम की कीमतें
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.50 रुपये की कटौती के ऐलान के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, झारखंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने भी इतनी ही कटौती की घोषणा की है। यानी इन राज्यों में ग्राहकों को 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल गई है। लेकिन बिहार सरकार ने अभी तक ऐलान नहीं किया है। बिहार के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अभी तक उन्हें इसकी चिट्ठी नहीं मिली है।
दरअसल, वित्त मंत्री ने राज्यों से भी इसी तरह की कटौती की अपील करने की बात कही, जिसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने तत्परता दिखानी शुरू कर दी। संभव है कि अन्य राज्य भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का ऐलान कर करें।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को 2.50 रुपये की कटौती की घोषणा के बाद राज्यों से कहा कि वे भी इतनी ही कटौती करके ग्राहकों को 5 रुपये की राहत दें।