
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बेगूसराय डीएम राहुल कुमार ने गिरिराज सिंह के खिलाफ नगर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा और जदयू ने गिरिराज सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
बेगूसराय के जीडी कॉलेज में भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने गुरुवार को विवादित भाषण दिया था । इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो वंदेमातरम नहीं कह सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता, अरे गिरिराज के तो बाबा-दादा सिमरिया घाट में गंगा के किनारे मरे। उसी भूमि पर कब्र भी नहीं बनाया। तुम्हें तो तीन हाथ का जगह भी चाहिए। अगर तुम नहीं कर पाओगे, तो देश कभी माफ नहीं करेगा।
Giriraj Singh booked for poll code violation over his controversial 'green flags' remarks
Read @ANI Story | https://t.co/MPFeKW3PbH pic.twitter.com/oYMzqPNpd0
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2019
किन किन धाराओं में केस दर्ज
बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक गिरिराज सिंह का ये बयान अल्पसंख्यकों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने गिरिराज सिंह पर आरपी एक्ट 1951 की धारा- 125, 123, आइपीसी एक्ट, 153 ए, 153 बी, 295 ए, 171 सी, 188, 298 तथा 505 दो के तहत गुरुवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी प्राथमिकी संख्या- 221/19 है।
जेडीयू ने की कार्रवाई की मांग
गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर एनडीए के घटक दल जदयू ने आपत्ति जतायी है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज के बयान पर कहा है कि इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जानी चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग के दांत खाने के और हैं, दिखाने के कुछ और। वहीं लोजपा नेता चिराग पासवान ने इससे खुद को किनारा कर लिया और बिना नाम लिये कहा कि हम ऐसी भाषा का समर्थन नहीं करते हैं।