
राजधानी पटना में सड़क हादसे के बाद जमकर बवाल हुआ. नाराज लोगों ने कई गाड़ियों को फूंक दिया. साथ ही कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. हालात ये हो गए कि उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर स्थित बाइपास पर सड़क हादसे में बाइक सवार परमानंद नामक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. साथ ही बसों में आग लगा दी.

बाईपास पर अफरातफरी का माहौल
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर आगजनी कर दी। हिंसक भीड़ ने वहां पथराव भी शुरू कर दिया।लोग इतने उग्र हो गए कि वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को भी निशाना बनाया. दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. साथ ही दो बस समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया .
पुलिस टीम पर हमला
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया . जिसमें कई पुलिस वालों को चोटें भी आईं
पुलिस ने की हवाई फायरिंग
हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की. जिसके बाद उपद्रवी वहां से भागे. लेकिन पुलिस फायरिंग होते ही अफरातफरी का माहौल बन गया . घटना की सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा पहुंच गए। हालात अब नियंत्रण में है लेकिन लोगों में दशहत का माहौल है. पथराव में कई स्थानीय लोगों को भी चोटें आई है