ग्रामीण बैंककर्मियों की हड़ताल जारी

0

नालंदा जिले में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को बैंक अधिकारी व कर्मियों ने बिहारशरीफ के एमबीजीबी मुख्य शाखा के पास अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। उनके हड़ताल पर चले जाने के कारण 24 करोड़ के व्यवसाय पर प्रतिकुल असर पड़ा है। बैंक के उपभोक्ता पैसों के लिए परेशान रहे। दूर दराज से आए उपभोक्ता बिना काम कराए ही निराश लौटे। एमबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक मो. सलीम ने बताया कि प्रोन्नति, स्थायीकरण समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार के पास ज्ञापन भेजा गया था। लेकिन मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। मजबूरन बैंक कर्मियों को हड़ताल करना पड़ा। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन के जिला सचिव नदीम अख्तर ने कहा कि इस हड़ताल में जिले की सभी 104 शाखाएं शामिल हैं। यहां के लगभग 450 कर्मी तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजनल रूरल बैंक यूनियन्स के आह्नवान पर यह हड़ताल की गयी है। मौके पर एके निराला, रंधीर कुमार, अंकुश कुमार, नागवंशी व अन्य अधिकारी रहे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजगीर

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…