
नालंदा जिले के सिलाव का मशहूर खाजा व्यापार बंद की भेंट चढ गया है । रामनवमी की जुलूस में हुए बवाल के बाद सिलाव बंद है । पूरे सिलाव को किले में तब्दील कर दिया गया है । सिलाव में खाजा समेत बाकी सभी दुकानें बंद है । जिसकी वजह से राजगीर और नालंदा घुमने आए लोग खाजा नहीं खरीद पा रहे हैं । स्थानीय खाजा व्यापारियों का कहना है कि दो दिन की बंदी से पचास लाख से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है ।बंद के दौरान सिलाव में गाड़ियां जरूर चलती दिखी लेकिन दुकानें बंद रहने से जहां व्यापारियों को नुकसान हो रहा है वहीं पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है ।