
शेखपुरा : सदर अस्पताल में भले ही चिकित्सकों का अभाव हो, लेकिन सरकार इसे अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने के लिए काम कर रही है. सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन के देखभाल के लिए जेरियाट्रिक वार्ड का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, यक्ष्मा मरीजों का स्पॉटम जांच सिबिनेट मशीन द्वारा की जायेगी. इसके साथ ही सदर अस्पताल के एसएनसीयूआई के अंदर वार्ड के अभाव झेल रहे नवजात मरीजों को भी राहत मिल सकेगी. इसके पूर्व एनसीयूआई के अंदर सभी 13 बेड लगे थे.