
बिहार में कोरोना ने एक और शख्स की जान ले ली है। कोरोना की वजह 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई है । जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है
सीतामढ़ी का था शख्स
कोरोना की वजह से बिहार में जिस शख्स की मौत हुई है । वो सीतामढ़ी का रहने वाला था और फेफड़े के कैंसर से पीड़ित था.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक जिस शख्स की कोरोना की वजह से मौत हुई है. वो फेफड़े के कैंसर से पीड़ित था और आखिरी स्टेज में था.
28 अप्रैल को मुंबई से लौटा था
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक वो कैंसर के इलाज के लिए हाल ही में मुंबई गए था और 28 अप्रैल को सीतामढ़ी लौटा था।
30 अप्रैल को हुआ था भर्ती
कोरोना जांच में पॉजिटिव निकलने के बाद उसे पटना के NMCH में भर्ती कराया गया था। जहां उसका कोरोना का इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया
अब तक 4 की मौत
बिहार में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक पूर्वी चंपारण, एक मुंगेर, एक वैशाली और एक सीतामढ़ी का रहने वाला था