
शेखपुरा बाजार में जमकर चाकूबाजी हुई। जिसमें दो महिलाएं गंभीर रुप जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में एक ही परिवार के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिला पर लोहे के रॉड और चाकू से हमला किया गया। मारपीट में दो महिला गायत्री देवी और गुड़िया देवी बुरी तरह जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों जख्मी महिला आपस में चचेरी सास-बहु हैं। इस मामले में दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है ।बताया जा रहा है कि जमालपुर बीघा मोहल्ले में गोपाल प्रसाद का बछड़ा खुलकर उसके अपने सगे भतीजे रंजीत की तरफ चला गया। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। बाद में ये मामूली विवाद हिंसक रूप ले लिया। गोपाल प्रसाद के मुताबिक उनके भतीजे रंजीत ने उनकी पत्नी गायत्री देवी पर लोह की रॉड और चाकू से हमला कर दिया। इसमें गायत्री देवी बुरी तरह जख्मी हो गई । इधर अस्पताल के ही दूसरे बेड पर जख्मी पड़ी गुड़िया देवी ने बताया कि चचेरी सास गायत्री देवी और उनके परिवार वालों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गईं । पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।