नालंदा के कई गांवों में खतरे की घंटी.. कोरोना पीड़ित युवक ने किया था सैर सपाटा

0

नालंदा में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है. पुलिस वालों का तो हाल ज्यादा ही खराब है. लेकिन कोरोना पीड़ित युवक की करतूत की वजह से कई गांवों में खतरे की घंटी बज गयी है. हालात ये हैं कि 13 गांवों की स्क्रीनिंग की जा रही है. मामले को सिलसिलेवार समझिए

28 अप्रैल को कानपुर से गांव पहुंचा
28 अप्रैल को कानपुर से एक युवक नालंदा जिला के छबीलापुर थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव करमूबिगहा पहुंचा. वो कानपुर की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक ने गांव पहुंचने के पहले कोई जांच नहीं कराई। सीधे घर पहुंच गया और पूरी रात अपने घरवालों के साथ बिताई।

29 अप्रैल को ससुराल गया
कानपुर से लौटने के अगले ही दिन यानि 29 अप्रैल की सुबह वो अपने ससुराल चला गया. जो खुदागंज थाना क्षेत्र के सिल्हारी गांव में है. 29 अप्रैल की रात वो अपने ससुराल में ही बिताया.

30 अप्रैल को वापस गांव आया
ससुराल में रात गुजारने के बाद अगले दिन यानि 30 अप्रैल की सुबह पुन: अपने गांव लौटा। तब इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने छबिलापुर पुलिस को दे दी। इसके बाद छबिलापुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने युवक को लोदीपुर पंचायत क्षेत्र के स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया और उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा।

युवक कोरोना पॉजिटिव निकला
युवक की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया । युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद कोरोना संक्रमित युवक को बिहारशरीफ सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.

पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया
इतना ही नहीं युवक के पूरे परिवार को यानि उसकी पत्नी और बच्चों समेत सात घरवालों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में रखा गया है। उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है।

ससुराल में मचा हड़कंप
युवक के संक्रमित होने का पता चलते ही उसकी ट्रैवल हिस्ट्री में उसका ससुराल सिल्हारी गांव भी शामिल पाया गया। जहां उसने एक दिन और रात बिताई थी। जाहिर है, वो ससुराल में कई लोगों के सम्पर्क में आया होगा। बताया जा रहा है कि युवक ने ससुराल में फोन करके बाइक मंगवाई थी। फिर उससे वहां पहुंचा था। मेडिकल टीम ने युवक के सम्पर्क में आए मल्लाहबाद के युवक को इसलामपुर के सुभाष हाईस्कूल में क्वारनटाइन किया गया है। उसका सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा गया है। स्वास्थ प्रबंधक सरिता रानी ने बताया कि जांच के बाद अगर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उस गांव को सील किया जा सकता है। उसके बाद पूरे गांव की स्क्रीनिग की जाएगी।

13 गांवों में स्क्रीनिंग की जा रही है
राजगीर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा के मुताबिक युवक के गांव को सील कर दिया गया है। आने-जाने वाले सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं। गांव वालों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। संक्रमित के संपर्क भी तलाशे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित युवक के घर के सभी स्वजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। युवक के गांव औक तीन किलोमीटर दायरे के 13 गांवों के सभी बाशिदों की डोर टू डोर स्क्रीनिग कराई जा रही है. इस काम में 29 मेडिकल टीम लगाई गई है। 11 सुपरवाइजरों के नेतृत्व में यह मुहिम चलाई जा रही है। गांव के तीन किमी दायरे में सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…