बिहार में पुलिसवालों के लिए बड़ी ख़बर.. सभी पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द.. जानिए क्यों

0

बिहार पुलिस ने सभी पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी है । इस सिलसिले में बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Head Quarter)ने आदेश जारी कर दिया है .

6 मार्च से 12 मार्च तक छुट्टियां रद्द
बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक होली (Holi) के दौरान लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) को देखते हुए सभी पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक 6 मार्च से लेकर 12 मार्च तक छुट्टियां स्थगित कर दी गई है. हालांकि इमरेंसी लीव का प्रावधान रखा गया है . यानि वैसे पुलिसवालों की छुट्टियां नहीं रद्द की गई है जो विशेष परिस्थिति के अवकाश पर हैं.

सभी एसपी को निर्देश जारी
इस सिलसिले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और वहां के समादेष्टाओं को आदेश भेज दिया है और इसे ससमय पालन करने का निर्देश जारी किया है. छुट्टी कैंसिल करने का निर्देश बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है.

आपको बता दें कि होली के दौरान बिहार में अपराध की वारदात को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने ये फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि महकमा कानून व्यवस्था के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…