नालंदा में पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल.. 33 थानाध्यक्ष बदले गए.. जानिए किसका कहां हुआ तबादला ?

0

नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का तबादला किया है । जिले में 33 थाना के थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि ये ट्रांसफर पोस्टिंग लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है ।

दीपनगर थाना
नारद मुनि सिंह को दीपनगर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । नारद मुनि सिंह इससे पहले पुलिस केंद्र नालंदा में तैनात थे ।

गिरियक थाना
राजु रंजन कुमार को गिरियक का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले राजु रंजन कुमार रहुई थाना में कनीय अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे

औंगारी थाना
सुषमा कुमारी को औंगारी थाना का नया थानेदार बनाया गया है । इससे पहले वो पुलिस केंद्र नालंदा में तैनात थीं

थरथरी थाना
बबन कुमार को थरथरी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । वो इससे पहले खुदागंज के थानाध्यक्ष थे

खुदागंज थाना
पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश नारायण को खुदागंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले वो कनीय अवर निरीक्षक के तौर पर नगरनौसा थाना में पदास्थापित थे ।
तेल्हाड़ा थाना
पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश ठाकुर को तेल्हाड़ा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले वो नगरनौसा थाना के थानाध्यक्ष के तौर पर पदास्थापित थे ।

तेलमर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक शत्रुघ्न साह को तेलमर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले वो नूरसराय में कनीय अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वहीं, तेलमर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार का तबादला बिहार थाना में कनीय अवर निरीक्षक के पद पर कर दिया गया है ।

नगरनौसा थाना
पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार झा को नगरनौसा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले वो नेचर सफारी राजगीर में ओपी प्रभारी के पद पर तैनात थे।

परवलपुर के थानाध्यक्ष
पुलिस अवर निरीक्षक पप्पु कुमार सिंह को परवलपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले वो भागन बिगहा के ओपी प्रभारी थे

हरनौत के थानाध्यक्ष
मोहम्मद अबु तालिब अंसारी को हरनौत का थानेदार बनाया गया है। इससे पहले वो परवलपुर के थानाध्यक्ष थे

सिलाव थानाध्यक्ष
मोहम्मद इरफान खान को सिलाव का थानाध्यक्ष बनाया गया है । वे पहले बिहार थाना में तैनात थे
इस्लामपुर थाना
संजीव कुमार सिंह को इस्लामपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है । पहले वो बिहार थाना में तैनात थे

करायपरसुराय थाना
अमित कुमार सिंह को करायपरसुराय का थानाध्यक्ष बनाया गया है । अमित कुमार सिंह पहले रहुई थआना में तैनात थे

नूरसराय थाना
रजनीश कुमार नूरसराय के थानाध्यक्ष बने हैं। इससे पहले हिलसा थाना में तैनात थे

अस्थावां थाना
शशि कुमार को अस्थावां थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वो इस्लामपुर थाना में तैनात थे

बिंद थाना
रौशन कुमार बिंद के नए थानाध्यक्ष बने हैं। इससे पहले वो बिहार थाना में तैनात थे

मानपुर थाना
सुमन कुमार को मानपुर थाना की जिम्मेदारी मिली है । वे पहले दीपनगर थाना में तैनात थे

सरमेरा थाना
विकास कुमार यादव सरमेरा थाना के नए थानाध्यक्ष बने हैं। इससे पहले वो लहेरी थाना में तैनात थे

बेन थाना
विकेश कुमार बेन थाना के नए थानेदार बने हैं। इससे पहले वो अस्थावां थाना में तैनात थे

सारे थाना
धर्मेश कुमार गुप्ता सारे के नए थानाध्यक्ष बने हैं । पहले वे मानपुर थाना में तैनात थे

रहुई थाना
कुणाल कुमार रहुई थाना के नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं । इशसे पहले वे बिहार थाना में तैनात थे

नालंदा के थानाध्यक्ष
निशि कुमार को नालंदा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है । इससे पहले वे बिहार थाना में तैनात थे

गोकुलपुर ओपी
शिवम कुमार सुमन गोखुलपुर ओपी के प्रभारी बने हैं . इससे पहले वो एकंगरसराय थाना में तैनात थे

कल्याण बिगहा ओपी
चंडी थाना में तैनात विकास कुमार को कल्याण बिगहा ओपी का नया इंचार्ज बनाया गया है ।

वेना ओपी इंचार्ज
मनोज कुमार वेना के नए चौकी इंचार्ज बने हैं। इससे पहले वो गिरियक थाना में तैनात थे

कतरीसराय ओपी
सत्यम तिवारी को कतरीसराय ओपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इससे पहले वे साइबर थाना में तैनात थे

पीर बिगहा ओपी
अर्जुन मंडल पीर बिगहा ओपी के नए इंचार्ज बने हैं। इससे पहले वे अस्थावां थाना में तैनात थे

कटरा टीओपी
अनुज कुमार सिंह को कटरा टीओपी का इंचार्ज बनाया गया है । पहले वे चेरो के चौकी इंचार्ज थे ।

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…