
सीबीएसई 12वीं के परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ी महज कुछ घंटे में खत्म हो जाएगी। सीबीएसई 12वीं के नतीजे कल शनिवार यानि 26 मई को घोषित किया जाएगा। इस बार रिजल्ट CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा सीबीएसई ने इस बार रिजल्ट के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के साथ साझेदारी भी की है। इसके चलते छात्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम google.com पर भी आसानी से देख पाएंगे। वहीं सीबीएसई दसवी के रिजल्ट 30 मई को आएंगे
गूगल पर ऐसे देंखे रिजल्ट
गूगल/क्रोम टैब अपने फोन या डेस्कटॉप पर खोलें.
सर्च बॉक्स में CBSE 12 Result 2018 टाइप करें.
CBSE 12th Result 2018 को सेलेक्ट करने के बाद CBSE विंडो खुलेगी .
उसमें आप से रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी डिटेल्स मांगी जाएगी। उसे भर दें
इसके बाद Check Exam Results बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपका रिजल्ट आपको दिख जाएगा
जब ट्रैफिक कम हो जाए तो उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर लें
परीक्षार्थियों को एक बात और ख्याल रखना चाहिए की वो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें।
आपको बता दें सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। देश भर के 4,138 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन का था। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक का पेपर फिर से कराया गया था।