दिनदहाड़े 25 लाख की लूट, 2 बदमाश गिरफ्तार

0

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 25 लाख रुपये लूट लिए और बाइक से फरार हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्‍काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर किया है और उनके पास से लूट की कुछ रकम भी बरामद की है। वारदात गया जिले के आमस थाना के जीटी रोड पर बने टॉल प्लाजा की है। बताया जा रहा है कि टॉल प्लाजाकर्मी से 25 लाख रूपए लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बैंक के करीब पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार लुटेरे पैसे का बैग लेकर फरार हो गए। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए लुटेरों ने फायरिंग भी की। फायरिंग के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

दो बदमाश गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलते ही गया पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे जिले की सीमा को सील कर दिया। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास लूट की कुछ रकम भी बरामद की गई है। लुटेरे की बाइक भी पकड़ी गई है। गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि लूटी गई राशि की छानबीन की जा रही है! घटना के बाद मौका-ए-वारदात से दो अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास से हथियार और कुछ नगदी बरामद की गई है। पूरे मामले की तहकीकात जारी है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि जांच के दौरान अगर पुलिसकर्मी और पदाधिकारी दोषी पाए जाएंगे तो उन सभी पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नवादा

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…