
नालंदा जिला में एक और भ्रष्ट सरकारी बाबू पर गाज गिरा है. विजिलेंस की टीम ने बड़ा बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
घूस लेते बड़ा बाबू गिरफ्तार
इस्लामपुर में अंचल कार्यालय में तैनात बड़ा बाबू चक्रधारी प्रसाद को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी के मुताबिक वो आपदा राशि दिलाने के बदले में 30 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद निगरानी ने जाल बिछाकर घूसखोर बाबू को धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला
इस्लामपुर प्रखंड के बलवापर गांव के रहने वाले चंदन कुमार सिंह के भाई नीतीश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। इस मामले में पीड़ित परिवार को आपदा राहत राशि दिलाने के बदले चक्रधारी प्रसाद ने 30 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी.
10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार
जिसके बाद चंदन कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को कर दी थी. जिसके जांच के बाद निगरानी की टीम ने शिकायत को सही पाया और उसके बाद घूसखोर बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. निगरानी के कहने पर चंदन कुमार ने चक्रधारी प्रसाद को रिश्वत देने के लिए होटल में बुलाया. जहां 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर दिया
निगरानी की टीम ने दबोचा
जैसे ही चक्रधारी प्रसाद ने रिश्वत के तौर पर रुपए लिया. वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा. पकड़ा गया चक्रधारी प्रसाद खुदागंज थाना क्षेत्र के कोचरा गांव का रहने वाला है। निगरानी की टीम में डीएसपी सर्वेश प्रसाद ईश्वर चौधरी, नरेन्द्र कुमार सहित आठ लोग शामिल थे। निगरानी की टीम घूसखोर बाबू को अपने साथ पटना ले गई. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया