मुख्यमंत्री आवास में लगी आग, बाल-बाल बचे नीतीश कुमार !

0

पटना में मुख्यमंत्री आवास यानि 1- अणे मार्ग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों हरकत में आ गए। आननफानन में मुख्यमंत्री आवास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई । अणे मार्ग की तरफ आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया । सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगते ही मुख्यमंत्री को दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया गया । आग मुख्यमंत्री आवास के गेट नंबर 03 के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी । आग लगते ही माननीय मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बिजली सप्लाई बंद कर आग बुझाने में सफलता पाई। सुरक्षा कारणों से मीडिया को भी मुख्यमंत्री के आवास से दूर रखा गया। लेकिन सूबे के सरदार के घर में लगी आग ने कई सवालों को जन्म दे दिया । सवाल उठता है कि जब सूबे के सभी सुरक्षित माने जाने वाली जगह पर शॉर्ट सर्किट हो सकती है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा ? क्या मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है ? हालांकि ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ । लेकिन अच्छी बात ये रही कि कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई और सूबे के मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…