नालंदा में 24 घंटे में 5 हत्याएं.. पुलिस-प्रशासन की उड़ी नींद

0

नालंदा जिला में एक बार फिर अपराध की घटनाएं तेज हो गई है . पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की हत्याओं से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है .

पहली वारदात- लेन देन में हत्या
पहली वारदात दीपनगर थाना इलाके के तकियापर गांव में घटी है। जहां रुपए की लेन देन में बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी । मृतक का नाम प्रह्लाद कुमार है। बताया जा रहा है कि वो गांव के सूर्यमंदिर के समीप बैठा था। तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दिया।

दूसरी वारदात-होटल मालिक की हत्या
दूसरी घटना भागनबिगहा ओपी के शाहपुर गांव की है. जहां खाना नहीं देने पर बदमाशों ने होटल संचालक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक होटल मालिक का नाम जगदीश महतो है और वो नूरसराय थाना इलाके के रामडीहा गांव का कहने वाला था. परिजनों की मानें तो शाहपुर के नोजल यादव उसके होटल पर खाना मांगने आया । जिसपर मृतक ने खाना खत्म होने की बात बतायी । इसी बात से नाराज आरोपी ने लोहे के रॉड से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान बीच वचाव करने पहुचे उसके पुत्र को भी बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया

तीसरी वारदात- युवक का शव मिला
तीसरी वारदात चंडी थाना इलाके के पीनीपर गांव में घटी है। जहाँ गांव के ट्यूबेल से युवक का शव लटका मिलने से गांव में सनसनी मच गयी । मृतक की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है । परिजनों ने बताया कि बीती रात खाना खाकर मनीष खेत की रखवाली करने गया था । जहां अकेला पाकर बदमाशों ने उसकी हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को ट्यूबवेल में लटका दिया ।

चौथी वारदात- गड्ढे में मिला शव
चौथी वारदात वेना थाना इलाके की पुल के समीप घटी है । जहां पानी भरे गड्ढे में एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है अभी शव की पहचान नहीं हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दी है।

पांचवी वारदात- खंधे में युवक की लाश मिली
पांचवीं वारदात इस्लामपुर थाना इलाके के खटोलना बिगहा गांव की है. जहां खंधा से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. परिजन हत्या कर शव को यहां लाकर फेंकने की बात बता रहे हैं ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…