
बिहार सरकार ने एक साथ 21 आईपीएस अधिकारियों और बिहार पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला कर दिया है । पीएन मिश्रा को पटना का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है तो वहीं डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के पीके दास को बीएमपी 8 भेजा गया है.
किनको मिली कहां की जिम्मेदारी
पीएन मिश्रा (पटना के ट्रैफिक एसपी)
पंकज सिन्हा (स्पेशल ब्रांच के (DIG)
ललन मोहन प्रसाद (चंपारण रेंज के DIG)
शेखर कुमार (कार्मिक विभाग के DIG)
जितेंद्र मिश्रा (मुंगेर रेंज के DIG)
वीरेंद्र कुमार झा (पटना के रेल DIG)
शंकर झा (निगरानी के DIG)
शिवकुमार झा (EOU के DIG)
पंकज कुमार राज (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के SP)
राजेंद्र कुमार भील (BMP के कमांडेंट)
आनंद कुमार (पटना के ग्रामीण SP)
कार्तिकेय शर्मा (लखीसराय के SP)
निधि रानी (SP नवगछिया)
संतोष कुमार (शिवहर के SP)
दयाशंकर (शेखपुरा के SP)
अरविंद ठाकुर (BMP IG के सहायक)
प्रमोद मंडल (BMP बोधगया के कमांडेंट)
योगेन्द्र कुमार (झंझारपुर के SDPO)
कान्तेश कुमार मिश्रा (सिवान के SDPO)
मंजीत (जगदीशपुर के SDPO)
सुनील कुमार (इमामगंज के SDPO)
अमीर जावेद (रेल एसपी जमालपुर)
अशोक कुमार सिंह (रेल एसपी, पटना)
संजय कुमार सिंह (रेल एसपी मुजफ्फरपुर)
राजीव रंजन (सीटीएस नाथ नगर के प्राचार्य)
राकेश कुमार सिंह (अपराध अनुसंधान के मद्य निषेध के एसपी)
राकेश दुबे (गवर्नर का एडीसी)