
रविवार को शाम पांच बजे जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए थाली और ताली बजा रहा था. तो उस वक्त नालंदा जिला में इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया. दो गुटों में मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि गोली बारी हुई. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया. साथ ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का है. जहां रविवार की शाम थाली बजाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते बढ़ते हिंसक हो गया ओर दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग करने लगे। उसी दौरान मो. मुख्तार गोली लगने से जख्मी हो गया।
पुलिस पर पथराव
सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। बदमाशों ने पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर एसपी निलेश कुमार, डीएसपी इमरान परवेज मौके पर आ गए। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। युवक के पैर में गोली लगी है। पुलिस गांव में नजर रख रही है।