बिहारशरीफ, पटना समेत 12 शहरों में बनेंगे सैनेटाइजर गेट.. क्या है खासियत जानिए

0

आम लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने नया प्रयोग किया है। इसके तहत सभी बड़े शहरों में पांच से सात सैनिटाइजर गेट बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले चरण में 12 नगर निगम शहरों का चयन किया गया है।

किन-किन शहरों में बनेगा
बिहार के जिन 12 शहरों में सैनेटाइजर गेट बनाए जाने हैं। उसमें पटना, बिहारशरीफ, आरा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, कटिहार और छपरा शामिल है. फिलहाल प्रयोग के तौर पर इन शहरों की सब्जी एवं फल मंडियों के आसपास ऐसे गेट बनवाए जा रहे हैं। आगे जरूरत और उपयोगिता को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। गया शहर में नगर निगम की पहल से फिलवक्त दो गेट काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए-नालंदा: मस्जिद से अस्पताल लाए गए धर्मगुरु कर रहे हैं गंदी हरकत, डॉक्टर-नर्स हैं परेशान

क्या होता है सैनेटाइजर गेट
फल-सब्जी मंडी जाने वालों लोगों को सैनेटाइज्ड होने के लिए इनसे गुजरना होगा। इस दौरान तीस सेकेंड तक एक व्यक्ति पर डेटॉल-सेवलॉन, सैनिटाइजर, ग्लिसरीन और सोडियम हाइपोक्लोराइट के मिश्रण के छिड़काव होगा। विदेश के कई शहरों और तमिलनाडु के तिरुपुर शहर में ऐसे कई गेट काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए-बिहार के किस जिले में कोरोना के कितने पॉजिटिव मरीज.. जानिए

गेट की खासियत क्या है
पांच से सात फुट चौड़े और करीब 10 फुट लंबे गेट से गुजरने वाले पर डेटॉल-सेवलॉन, सैनिटाइजर, ग्लिसरीन और सोडियम हाइपोक्लोराइट के मिश्रण के छिड़काव किया जाएगा। इससे एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा। शेष लोग बाहर खड़े होकर शारीरिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In काम की बात

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…