बिहार में फिर मिले कोरोना के 2803 नए मरीज.. नालंदा पटना में टूटे रिकॉर्ड

0

बिहार के कई जिलों में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है । अब तक सैंकड़ों में बढ़ने वाला कोरोना हजारों की संख्या में बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार 2803 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36, 314 हो गयी है

ताजा अपडेट में क्या है
बिहार में 2803 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। जिनमें 1021 नए संक्रमितों की 24 जुलाई और 1782 नए संक्रमितों की 23 जुलाई को पहचान की गई। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36, 314 हो गयी।

किस जिले में कितने मरीज मिले
पटना- 544
नालंदा- 225
कटिहार- 177
रोहतास- 168
भागलपुर- 149
गया- 134
वैशाली- 124
पूर्णिया- 120
भोजपुर- 117
बेगूसराय- 113
पूर्वी चंपारण- 100
समस्तीपुर- 77
अररिया- 55
मधुबनी- 54
मुजफ्फरपुर- 54
बक्सर- 52
जहानाबाद- 46
सुपौल- 45
शेखपुरा- 41
खगड़िया- 41
लखीसराय- 39
सारण- 33
सहरसा- 28
मधेपुरा- 28
दरभंगा- 27
सीतामढ़ी- 26
गोपालगंज- 26
अरवल- 25
किशनगंज- 25
औरंगाबाद- 24
जमुई- 17
सीवान- 15
शिवहर- 14
मुंगेर- 12
पश्चिमी चंपारण- 12
बांका- 9
कैमूर- 2
नवादा- 2

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…