पटना में 6 और डॉक्टर्स समेत 22 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव, बाढ़ NTPC भी पहुंचा

0

पटना में कोरोना वॉरियर्स के ऊपर संकट पहले से ज्यादा और गहरा गया है। पटना के पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 22 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस के 3 डॉक्टर 8 स्टाफ और उनसे जुड़े 15 परिजन पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना के पीएमसीएच में भी 3 डॉक्टर और 7 नर्स के साथ 8 स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं।

इसे भी पढ़िए-एक्शन में सीएम नीतीश.. लापरवाह 8 डॉक्टरों को किया बर्खास्त

बाढ़ NTPC पहुंचा कोरोना
बाढ़ के एनटीपीसी थाने में संक्रमण का दायरा और बढ़ गया है। थाने में 4 और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। बाढ़ स्थित एनटीपीसी थाने में कुल 13 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें से 4 पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है यहां संक्रमण का कुल आंकड़ा 9 है।

इसे भी पढ़िए-इलाज के अभाव में PMCH के डॉक्टर की पत्नी की मौत, किसी ने नहीं किया भर्ती

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए फैसला
कोरोना वारियर्स पर संकट को देखते हुए पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के डॉक्टर और स्टाफ को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बड़ा फैसला किया है। अब इन दोनों अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और उनके परिवार वालों का इलाज हॉस्पिटल के अंदर ही कराया जाएगा। आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल में कहा है कि इस स्थिति को देखते हुए 20 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें आईसीयू और एचडीयू के बेड भी शामिल हैं। उधर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बीमार होते हैं तो उनके इलाज के लिए अस्पताल में ही अलग से व्यवस्था की गई है। जिनको माइल्ड ट्रेस होगा उन्हें कॉटेज वार्ड में रखा जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…