
चंडी थाना इलाके में 5 साल की एक मासूम से रेप की कोशिश की गई । बताया जा रहा है कि मासूम पढ़ाई कर लौट रही थी उसी दौरान इस दरिंदे ने उसे गोद में उठा लिया और आम के बगीचे में ले जाकर हैवानियत करने की कोशिश करने लगा । मासूम के हल्ला मचाने पर गांव वाले इक्ठा हो गए । जिसके बाद आरोपी हैवान भाग गया ।जिसके बाद मासूम की मां ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया । महिला के आरोप पर पुलिस ने आरोपी संतोषी कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है । गांव वालों के मुताबिक आरोपी संतोष ने एक हफ्ते पहले भी एक मासूम के साथ के रेप की कोशिश की थी । नालंदा लाइव ने गांव वालों से इसके बारे में डिटेल पूछा तो पता चला कि आरोपी नशेड़ी है और गांजा पीकर आए दिन फसाद भी करता है । एफआईआर के मुताबिक मासूम जब स्कूल से पढ़कर लौट रही थी उसी समय आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और उसके साथ खेलने लगा फिर आम के बगीचे में ले जाकर उसने हैवानियत करने की कोशिश की । मासूम के शोर मचाने पर जब गांव वाले जुट गए तो वो भाग निकला । उस समय पीड़िता कुछ भी बताने की हालत में नहीं थी । अगले दिन चापाकल पर पानी भरने के दौरान बच्ची ने अपनी मां को आरोपी की पहचान करायी। इसके बाद गांव में हंगामा हो गया। पीड़ित परिवार उसके घर पर शिकायत करने पहुंचता, उससे पहले ही आरोपी भाग निकला। इसके बाद उसकी मां ने महिला थाना में आवेदन दिया। इधर, गांववालों की माने तो युवक कई बार ऐसी हरकत कर चुका है। ग्रामीणों ने गांव की एक महिला पर आरोप लगाया है कि बच्चियों के साथ गलत काम में वह आरोपी की मदद करती है। थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गयी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके बहनोई के घर पटना जिले के खुसरूपुर के हैवतपुर से गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।