नालंदा जिला में दो पैक्स अध्यक्ष, पैक्स प्रबंधक समेत कई पर FIR दर्ज.. जानिए पूरा मामला

0

नालंदा जिला में पैक्स अध्यक्षों की काली करतूत का खुलासा जारी है. इसी मामले में दो पैक्स के अध्यक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । साथ ही पैक्स के प्रबंधक और कार्यकारिणी के सदस्यों को भी अभियुक्त बनाया गया है

क्या है पूरा मामला
नालंदा सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक हिलसा के ब्रांच मैनेजर उपेन्द्र प्रसाद ने हिलसा प्रखंड के रेड़ी और कराय परशुराय प्रखंड के मकरौता पंचायत के पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ हिलसा थाने में एफआईआर करायी गयी है। एफआईआर में पैक्स से जुड़े प्रबंधक एवं कार्यकारिणी सदस्य को भी अभियुक्त बनाया गया है।

 57 लाख के गबन का आरोप
मकरौता पंचायत पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार और प्रबंधक राजीव रंजन कुमार के अलावा कार्यकारिणी सदस्य पर सोची समझी साजिश के तहत 57 लाख 29 हजार 579 रुपये गबन का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उक्त राशि पैक्स को धान की खरीदारी के लिए स्पेशल कैश क्रेडिट के तहत बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसे पैक्स अध्यक्ष द्वारा लौटाया नहीं गया।

 चावल घोटाला में पहले से ही जेल में
वहीं, रेड़ी के पैक्स अध्यक्ष विजय शंकर और प्रबंधक नीतीश कुमार के अलावा कार्यकारिणी सदस्य पर सोची समझी साजिश के तहत 26 लाख 32 हजार एक सौ चौंसठ रुपये गबन का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि मकरौता और रेड़ी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर पहले से ही चावल घोटाला के मामले में एफआईआर दर्ज है। इसी मामले में कुछ दिन पहले रेड़ी पंचायत पैक्स अध्यक्ष विजय शंकर सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…