
बिहार शरीफ के सबसे प्रतिष्ठित नालंदा कॉलेज में छात्रों ने हंगामा काटा। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज छात्रों ने पहले घूम-घूमकर कॉलेज में चल रहे क्लासरूम को बंद कराया। उसके बाद नालंदा कॉलेज के एडमिनस्ट्रेटिव बिल्डिंग के गेट पर ताला जड़ दिया और वहीं धरना देकर बैठ गए। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन के कमरे में एसी और आरओ लगा है जबकि छात्रों को भीषण गर्मी के दौरान भी पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन को बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्याओं का निदान नहीं निकाला जा रहा है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारी छात्रों ने भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी। उधर, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ता छात्रों को बरगला कर राजनीति चमका रहे हैं। आपको बता दें कि ये आंदोलन छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से किया जा रहा है । जिसमें कॉलेज अध्यक्ष बलवीर सिंह, उपाध्यक्ष निशा रानी, महासचिव अभिषेक भारती के अलावा नगर मंत्री गुलशन कुमार, विभाग प्रमुख अभिमन्यु, संयोजक सज्जन कुमार, गोपाल कुमार, जीतू साहनी, सोल्टी, प्रिंस, विवेक, दिप्ति, प्रतीक, अमित, सुमंत, राहुल, तान्या, विक्की ने हिस्सा लिया ।