
बिहार में बेटियों से छेड़खानी करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है। क्योंकि बेटियों से छेड़खानी की शिकायत थाना से पहले अब राजभवन में होगी। बिहार के राज्यपाल महामहिम सत्यपाल मलिक ने इसका ऐलान किया है। राज्यपाल ने कहा कि महिलाएं,छात्राएं और बिहार की कोई भी बेटी कभी भी किसी समय छेड़खानी की शिकायत राजभवन में कर सकती हैं। इसके लिए राजभवन में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और अलग से टेलीफोन लाइंस लगाए जाएंगे। पटना में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि बेटियों की शिकायत के बाद राजभवन के ये अधिकारी खुद जाकर महिला की ना सिर्फ सहाय़ता करेंगे बल्कि एफआईआर वगैरह दर्ज करायेंगें।
मास्टर साहब पर तीसरी आंख से नजर
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा हर कक्षा में अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे और कॉलेज के शिक्षक भी अब हर वक्त राजभवन की नजर में होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अब ना सिर्फ बायोमिट्रिक मशीन में हाजिरी लगानी होगी बल्कि उनकी हर कक्षा पर सीसीटीवी के माध्यम से राजभवन की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक क्या पढा रहे हैं, पढा भी रहें हैं या नहीं, ये सब राजभवन की निगरानी में रहेगा और एक साल के अंदर इसकी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि हर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को अपनी महिला सहकर्मियों और छात्राओं का सम्मान करना होगा ।