
नालंदा जिला के दीपनगर थाना का चकदिलावर-नया टोला गांव में रविवार को देर शाम गोलियों की आवाज से दहल उठा। बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी है। घायल युवक का नाम दीपक कुमार है और वो उसी गांव का रहने वाला है। घायल दीपक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोलीमारने वाला शख्स उसका पड़ोसी है। पुलिस के मुताबिक दीपक और उसके पड़ोसी रौशन केवट के बीच पहले से विवाद चल रहा था। दोनों में पहले भी मारपीट हुई थी। पीड़ित के मुताबिक रविवार को देर शाम जब वो अपने घर से निकला तो रोशन केवट ने उस पर तीन गोलियां चलाई। दो गली उसे नहीं लगी वो गली में बचते हुए भाग रहा था। लेकिन तीसरी गोली उसके पैर में जा लगी। घटना के बाद से आरोपी घर से फरार है। उधर,पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है ।