नालंदा जिला में तैनात दारोगा की मौत, पुलिस महकमे में शोक

0

नालंदा जिला में दारोगा की अकास्मिक मौत से पुलिस महकमे में शोक है. एसपी,डीएसपी से लेकर अन्य पदाधिकारियों ने निधन पर शोक जताया है.

क्या है पूरा मामला
बिहारशरीफ पुलिस लाइन में तैनात दारोगा तेज नारायण राय की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह में वो स्नान करने के लिए बाथरूम गए। जहां गिरने के बाद वो बेहोश हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सहकर्मी दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अंदेशा है कि ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हुई है।

इसे भी पढ़िए-SSP और महिला इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल.. जांच के आदेश

कौन थे तेज नारायण राय
सब इंस्पेक्टर तेज नारायण राय बक्सर जिला के रहने वाले थे।बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही वो पुलिस केंद्र में तैनात किए गए थे। इससे पहले वे नगरनौसा थाना में कार्यरत थे। जहां पुलिस कस्टडी में जेडीयू नेता की मौत के बाद हंगामा के मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद वो कई और थानों में तैनात रहे थे.

इसे भी पढ़िए- दारोगा की दूसरी पत्नी और दो बच्चों की हत्या, कमरे में मिली तीनों की लाश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दारोगा तेज नारायण राय की मौत की खबर परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। नालंदा लाइव भी पाठकों की तरफ से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…