
मंगलवार की सुबह सुबह अशुभ समाचार सामने आया है. जब प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई । जिसमें 9 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.. जबकि कई मजदूर जख्मी हैं.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में पंचायत ने सुनाई सजा.. बीजेपी नेता ने की उठक-बैठक..
कहां हुआ हादसा
हादसा भागलपुर के नवगछिया के अंभो चौक के पास नेशनल हाइवे 31 पर मंगलवार की सुबह हुई। दुर्घटना में नवगछिया की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा पाइप लदा ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गया। जिसके नीचे करीब एक दर्जन श्रमिक दब गए हैं। राहत और बचाव काम का जारी है. अभी तक नौ मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़िए-तबादला: बिहार में 60 अंचलाधिकारी समेत 64 अफसर बदले गए.. जानिए कौन कहां गया
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक बस दरभंगा से बांका जा रही थी. बस सामने से आ रही पाइप से लदे ट्रक से टकरा गई। आमने-समाने की टक्कर में ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गई। ट्रक पर भी प्रवासी श्रमिक थे, जो नवगछिया तेतरी जीरोमाइल के पास चढ़े थे। सभी बांका के रहने वाले बताए जा रहे हैं।