तबादला: बिहार में 60 अंचलाधिकारी समेत 64 अफसर बदले गए.. जानिए कौन कहां गया

0

लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन बिहार में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला हुआ है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 64 पदाधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है। जिनमें 60 प्रभारी अंचल अधिकारी बनाये गये हैं। तीन सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी हैं। एक प्रभारी अंचल अधिकारी की सेवा पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है।

किसे कहां का अंचलाधिकारी बनाया गया
जितेंद्र कुमार चौधरी को नालंदा के कतरीसराय का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है. वे सीतामढ़ी में राजस्व सह कानूनगो के पद पर तैनात थे
———————-
जितेंद्र कुमार सिन्हा को नालंदा जिला के सिलाव का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे किशनगंज में राजस्व सह कानूनगो बंदोबस्त में तैनात थे
———————–
मदन शर्मा को नालंदा जिला के हिलसा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे जमुई में राजस्व सह कानूनगो बंदोबस्त में तैनात थे
———————
———————–
नीलकुसुम कुमार सिन्हा को भागलपुर जिला के कहलगांव का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बांका में राजस्व सह कानूनगो बंदोबस्त में तैनात थे
———————
उज्ज्वल कुमार चौबे को गोपालगंज जिला के कुचायकोट का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे पटना में राजस्व अधिकार के पद पर तैनात थे ———————
प्रदीप कुमार को खगड़िया जिला के अलौली का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे अरवल में राजस्व सह कानूनगो बंदोबस्त में तैनात थे
———————
नागेश कुमार मेहता को मधेपुरा जिला के बिहारीगंज का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे सहायक चकबंद पदाधिकारी सासाराम रोहतास में पदस्थापित थे
———————
अशोक कुमार मिश्र को सीवान जिला के रघुनाथपुर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे नालंदा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त में तैनात थे
———————
सुरेश पासवान को पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे लखीसराय में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
बद्री ठाकुर को पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे शिवहर में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
अजय कुमार को भागलपुर जिला के सन्हौला का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे शेखपुरा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
***********************
संजय कुमार पंडित को लखीसराय जिला के सदर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बांका में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————-
अमर कुमार वर्मा को लखीसराय जिला के रामगढ़ चौक का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे पश्चिमी चंपारण में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————
विजय कुमार को पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे मधेपुरा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
सागर प्रसाद को बांका जिला के कटोरिया का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे शिवहर में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————–
हसनाथ तिवारी को बांका जिला के धोरैया का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे नालंदा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————–
विजय कुमार सिंह को पटना जिला के बिहटा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बक्सर के डुमराव में अंचल पदाधिकारी के पद पर तैनात थे
—————-
अनिता भारती को पटना जिला के फतुहा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे गया जिला के टेकारी में अंचलाधिकारी के पद पर तैनात थीं
————————
इंद्राणी कुमार को पटना जिला के पुनपुर का अंचलाधिकारी बनाया गया है. वे सुपौल में प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात थीं
—————-
सुनील कुमार वर्मा को बक्सर जिला के डुमरांव का अंचलाधिकारी बनाया गया है. वे पटना जिला के बिहटा के अंचलाधिकारी पद पर तैनात थे
——————–
आनंद प्रकाश राम को गया जिला के टेकारी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे खगड़िया में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————-
अंबिका प्रसाद को खगड़िया जिला के सदर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे समस्तीपुर में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————–
राम सिंहासन राम को मधेपुरा जिला के सदर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे शेखपुरा जिला में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————–
सुबोध कुमार को मुजफ्फरपु जिला के कटरा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे नालंदा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————–
ज्ञानानंद को मुजफ्फरपुर जिला के औराई का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे पटना में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————-
उदयकांत चौधरी को भोजपुर जिला के गडहनी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे दरभंगा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————
चंद्रशेखर को भोजपुरा जिला के अगियांव का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे में रोहतास में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————-
उमेश चौधरी को भोजपुर जिला के संदेश का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बांका में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————–
बलिराम प्रसाद को भागलपुर जिला के विहपुर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे में मुंगेर राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————–
सुरेंद्र कुमार को रोहतास जिला के कोचस का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे भोजपुर में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————
राकेश कुमार को रोहतास जिला के सासाराम सदर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे लखीसराय में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————–
जयशंकर प्रसाद को सारण जिला के लहलादपुर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे किशनगंज में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
दिनेश प्रसाद को सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बेगूसराय में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
————–
त्रिवेणी प्रसाद को दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान पूर्वी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे रोहतास में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————–
राम कुमार सिंह को दरभंगा जिला के गौराबौराम का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे सीतामढ़ी में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————-
अरविंद कुमार सिंह को जमुई जिला के अलीगंज का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे नालंदा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————–
भीमसेन प्रसाद सिंह को गोपालगंज जिला के पचदेवरी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे जहानाबाद में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
संजय कुमार को नवादा जिला के काशीचक का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे सुपौल में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————
प्रभात कुमार को सिवान जिला के हसनपुरा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे सुपौल में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
अजय ठाकुर को सीवान जिला के लकडी नवीगंज का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे शेखपुरा में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————
रामजी प्रसाद केसरी को सीतामढ़ी जिला के सुप्पी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे भोजपुर में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————
अशोक कुमार को सीतामढ़ी जिला के सोनवर्षा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बेगूसराय में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————
देवनंदन सिंह को सहरसा जिला के महिषी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे गया में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
————–
लक्ष्मण प्रसाद को सहरसा जिला के कहरा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे जमुई में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
——————
विजय कुमार को गया जिला के नीमचक बथानी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे मुंगेर में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
—————
मो. शब्बीर अहमद अंसारी को कटिहार जिला के दडखोरा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे सीतामढ़ी में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————-
रसिक लाल टुडु को मधुबनी जिला के कलुआही का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे प. चंपारण में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————-
राम प्रवेश प्रसाद को मधुबनी जिला के रहिका का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे औरंगाबाद में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बंदोबस्त कार्यालय में तैनात थे
———————
संजय कुमार को अरवल जिला के करपी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे खगड़िया में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
———————
मो. रिजवान आलम को पूर्णिया जिला के भवानीपुर का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे मुजफ्फरपुर के मुशहरी में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
———————–
ब्रजेश कुमार पाटिल को वैशाली जिला के गोरौल का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे में जहानाबाद के काको में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
—————-
अमित कुमार को वैशाली जिला के वैशाली अंचल का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे जमुई के जमुई सदर में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
———————
रजनीकांत को बक्सर जिला के इटाढ़ी का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे प. चंपारण के जोगापट्टी में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
————-
प्रभात रंजन को शेखपुरा के अरियरी का अंचलाधिकारी बनाया गया है. वे मुंगेर के टेटियाबम्बर में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
—————
ऋषि कुमार को पटना जिला के धनरुआ का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे शिवहर में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
———————–
अफजा परवेज को सीतामढ़ी जिला के डुमरा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे मुंगेर सदर में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थीं
—————-
पंकज कुमार को पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे बांका जिला के अमरपुर में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
——————
कौशल कुमार को बक्सर जिला के चक्की का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे नालंदा जिला के नगरनौसा में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
—————-
वकील प्रसाद सिंह को पटना जिला के विक्रम का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे सीतामढ़ी के बथनाहा में राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात थे
—————-
गिन्नी लाल प्रसाद को सीतामढ़ी जिला के बथनाहा का अंचाधिकारी बनाया गया है. वे में पटना जिला के विक्रम में अंचलाधिकारी के पद पर तैनात थे
———-

डुमरा के प्रभारी अंचलाधिकारी समीर कुमार शरण की सेवा पंचायती राज विभाग को सौंप दी गई है। इनके अलावा संजय कुमार सिंह को सुपौल, जितेंद्र प्रसाद सिंह को अररिया एवं प्रभात कुमार को कटिहार का सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In पुलिस प्रशासन

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…