बिहारशरीफ में बचके चलें.. अब हो रही है डिजिटल लूट.. जानकर चौंक जाएंगे आप

0

अगर आप बिहारशरीफ में रहते हैं तो ये खबर आपको सचेत करने वाली है । क्योंकि देर शाम अगर आप अपने ऑफिस या शॉप से घर जा रहे हैं तो सचेत रहिए.. कहीं आपके साथ भी लूट की वारदात ना हो जाए। लुटेरे अब आपके पर्स से सिर्फ पैसे नहीं लेंगे। बल्कि आपके मोबाइल वैलेट से भी पैसे निकाल लेंगे।

रात में हुई लूट
एक ऐसा ही वाक्या दैनिक भास्कर के पत्रकार संजीव कुमार के साथ हुआ। जब हथियारबंद बदमाशों ने उनके लूटपाट की.. साथ ही एक घंटे तक बंधक बनाकर डिजिटल लूट भी की । बताया जा रहा है कि सोमवार रात लगभग 10 बजे पत्रकार संजीव कुमार जब अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे, तब दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास NH-20 पर 6 हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। 2 बाइक पर सवार इन बदमाशों ने पहले तो मारपीट की और फिर पिस्टल की नोक पर उन्हें यूनिटी स्कूल के पास एक सुनसान जगह ले गए।

इसे भी पढ़िए-जल्दी करें.. बिहार सरकार बेरोजगारों को दे रही है 10 लाख रुपए.. जानिए कैसे मिलेगा

मोबाइल वैलेट से भी पैसे निकाले
पीड़ित पत्रकार संजीव कुमार ने नालंदा लाइव से बताया कि बदमाशों ने पहले उनके जेब में रखे 5,300 रुपए छीन लिए। फिर मोबाइल से पे-वॉलेट के जरिए चार किश्तों में कुल 19 हजार रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। विरोध करने पर पिस्टल सिर पर सटाए रखा और जान से मारने की धमकी देते रहा।

इसे भी पढ़िए-पटना एम्स (PATNA AIIMS) के डायरेक्टर पर गिरी गाज.. बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

स्थानीय गिरोह का आतंक
पीड़ित पत्रकार ने नालंदा लाइव को ये भी बताया कि बदमाश आपस में मगही भाषा में बातचीत कर रहे थे। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारे बदमाश लोकल ही थे। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर मामला दर्ज कराया गया तो वे उसे रोड पर चलने नहीं देंगे और जान से मार देंगे।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। इसका शिकायत नंबर 30511240050403 है। दीपनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …