हथियार और कारतूस के साथ साला बहनोई गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

0

नालंदा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक रिश्ते में साला बहनोई है .

इसे भी पढि़ए-बिहार में कोरोना के 54 नए मरीज मिले.. जानिए कहां से लौटे प्रवासी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

क्या है पूरा मामला
विजबनपर कि समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही दोनों बाइक लेकर भागने लगा । इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया । जब दोनों की तलाशी ली गयी तो सोनू के कमर से देशी कट्टा और जेब से 9 जिंदा कारतूस बरामद हुआ । दोनों पर मामला दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में पांच दुकानदार गिरफ्तार, जानिए कौन कौन और क्यों

दोनों की पहचान हुई
गिरफ्तार युवकों में से एक दीपनगर थाना इलाके के महानपुर के अरुण यादव का पुत्र सोनू कुमार और चंडी थाना इलाके के कचड़ा डिहरा गांव निवासी रामप्रीत यादव का पुत्र धनंजय कुमार है । थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि धनजंय को किसी से विवाद था । इसी विवाद को लेकर वो अपने सहयोगी के साथ हथियार लेकर जा रहा था ।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में कोरोना ने लगाया शतक.. 10 कोरोना वॉरियर्स समेत 13 नए मरीज मिले

रौब दिखाने के लिए रखता है कट्टा
वहीं, आरोपी सोनू ने बताया कि वो अपने साला के साथ ससुराल जा रहा था । जब भी वह ससुराल जाता था तो वह रौब दिखाने के लिए हथियार लेकर जाता था । बुधवार को उसके साला धनजंय से किसी को विवाद हुआ था इसी को लेकर वह ससुराल जा रहा था ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …