
लॉकडाउन के दौरान बिहार में बदमाशों ने एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर मुखिया पति की हत्या कर दी। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया
क्या है पूरा मामला
मामला बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना के पानापुर चौक की है। बताया जा रहा कि लव कुमार सिंह पानापुर चौक के पास सड़क किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और लव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही मुखिया पति सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना लाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
बदमाशों ने चार गोली मारी
मृतक लव कुमार सिंह की पत्नी पूनम देवी बिदुपुर प्रखंड के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत की मुखिया हैं. बाइक सवार अपराधियों ने लव कुमार को चार गोली मारी. जिसमें सीने में तीन और सिर में एक गोली मारी है।
राजनीतिक रंजिश में हत्या
मृतक के बेटे मनोरंजन कुमार सिंह का कहना है कुछ महीने बाद मुखिया का चुनाव होना है। इसी के चलते राजनीतिक विरोधियों ने मेरे पिता की गोली मारकर हत्या की है। सदर एसडीपीओ राघव दयाल का कहना है कि परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पासवान की पार्टी से जुटे थे
बताया जा रहा है कि लव कुमार सिंह अपने राजनीति के शुरुआत से ही लोक जनशक्ति पार्टी के कर्मठ और सक्रिय कार्यकर्ता रहे। हमेशा वो लोकजनशक्ति पार्टी के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े पाए गए। रामविलास पासवान जी लिए और लोक जनशक्ति पार्टी के लिए हमेशा इन्होंने पसीना बहाया था