
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई जिलाध्यक्षों को बदला है. साथ ही कई जिलों में कार्यकारी जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं।
दिल्ली से लिया गया फैसला
खास बात ये है कि जिलाध्यक्ष की नई नियुक्ति का फैसला प्रदेश कांग्रेस ने नहीं लिया है. बल्कि दिल्ली से लिया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया है .
कौन कहां के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने
भागलपुर- परवेज जमाल को भागलपुर कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि दो और लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. अभ्यानंद झा और बिपिन बिहारी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
नवादा- नवादा में भी नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है. सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह को नवादा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बंगाली पासवान कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
शेखपुरा- सुंदर सहनी को शेखपुरा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. सुंदर सहनी जिला परिषद भी रह चुके हैं.
पटना टाउन- शशि रंजन यादव को पटना नगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. शशि रंजन यादव बीपी मंडल के पोते हैं. बीपी मंडल के नाम पर ही मंडल कमीशन का गठन हुआ था.
भोजपुर- भोजपुर जिला में भी कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है . श्रीधर तिवारी को भोजपुर जिले का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।