
बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े एक महिला से दो लाख 20 हजार रुपये लूट लिये। घटना लहेरी थाना के पास गगनदीवान मोहल्ले में हुई। स्थानीय लोगों ने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन लुटेरे मणिराम अखाड़ा रोड की तरफ भाग निकले। पीड़िता नूरसराय थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव की रहने वाली है । स्व. संजय कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पीड़िता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी अगले महीने है। उसी के लिए शुक्रवार को वह एसबीआई बाजार शाखा से रुपये निकालकर पुलिस लाइन के पास शिवनगर मोहल्ले में बने नये मकान में ई-रिक्शा से जा रही थी। सोगरा कॉलेज के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये। लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, पर पकड़ नहीं पाये। महिला रोते हुये बोल रही थी कि उनकी बेटी की शादी कैसे होगी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।