
नालंदा जिला में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रहुई थाना इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि निजाय गांव से रासलीला देखकर सभी लोग स्कॉर्पियो से लौट रहे थे. जैसे ही वे लोग मुस्तफापुर गांव के पास पहुंचे । तभी सामने से आ रहे बाइक को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए
मृतकों की पहचान हुई
स्कॉर्पियो में कुल 8 लोग सवार थे। हादसे में मारे गए दोनों लोग रहुई के रहने वाले हैं. उसमें एक का नाम इंदर पासवान और दूसरे का दीपक कुमार है. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि स्कार्पियो सवार छह लोग घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर है । उसे इलाज के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि बाकि पांच घायलों का इलाज बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में चल रहा है .
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे मौजूदा सांसद
घटना की जानकारी जैसे ही नालंदा के मौजूदा सांसद और जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को मिली. वे तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों को मदद की हरसंभव कोशिश की. साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना भी दिया.