आंधी ने कहां-कहां मचाई तबाही जानिए

0

नालंदा जिला में बुधवार को तेज आंधी-पानी से जहां गर्मी से राहत मिली है। वहीं आंधी पानी ने काफी तबाही भी मचाई है। जहां-तहां सड़क पर पेड़ और टहनियां आदि गिर गई। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। तो कई घरों के छप्पर और कर्कट हवा में उड़ गये। मानपुर थाना के तेतरावां में तेज आंधी और बारिश से एक पेड़ उखड़ने से जानवर मामूली रूप से घायल हो गया। अचानक अंधेरा छाने और धूल भरी तेज आंधी चलने से अफरातफरी मच गई । जिसे जहां जगह मिला वहीं दुबक गये। दिन में ही रात का नजारा दिखने लगा था।


दीपनगर में गिरा पेड़
दीपनगर इलाके में आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। कई बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गये और गाड़ियों पर पेड़ गिर गए। दीपनगर बाजार में एक कार पर पेड़ की बड़ी डाल गिरने से कार को काफी नुकसान पहुंचा। वहां सड़क पर बड़ा पेड़ गिर जाने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। यह घटना भी दीपनगर इलाके में ही घटी है। जिले के और भी कई इलाकों में तेज आंधी के कारण सम्पति का काफी नुकसान पहुंचा है।


आंधी के दौरान स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़
दीपनगर के मेहनौर स्थित सोहगिया प्राइवेट आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन वर्कशॉप का कर्कट उड़ जाने से हजारों का नुकसान हुआ है। कर्कट के साथ दीवाल की ईंटें भी मोटर पर गिर गई । कई उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। सचिव इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि संयोग था कि वर्कशॉप में उस वक्त कोई विद्यार्थी या कर्मी नहीं थे। नहीं तो अप्रिय घटना घट सकती थी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…