
नालंदा में बेकाबू ट्रक का कहर देखने को मिला। सरमेरा बाजार में अनियंत्रित ट्रक एक किराना दुकान में घुस गया। हादसे के समय वहां दुकानदार या ग्राहक नहीं थे। इस वजह से बड़ी घटना होने से टल गया।
दुकान खुलने से पहले हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुकान खुलने से पहले ही हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक ही बरबीघा से मोकामा की ओर जा रहा ट्रक दुकान में घुस गया। जिससे आसपास भगदड़ मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक भी पकड़ा गया है।
इसे भी पढिए-दर्दनाक हादसा- ताश खेल रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 7 की मौत
सरमेरा के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। लोगों का कहना है कि अगर एक घंटे बाद ये हादसा हुआ होता को कई लोगों की जान जा सकती थी। क्योंकि उसके बाद बाजार में ग्राहकों की आवाजाही शुरू हो जाती है