
बिहारशरीफ में पुलिस ने एक नकली सिपाही को गिरफ्तार किया है। लहेरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से ठगी कर रहा है। जिसके बाद लहेरी थाना पुलिस रामचन्द्रपुर बस स्टैण्ड पहुंची और नकली सिपाही को धर दबोचा।
जेल भेजा गया नकली सिपाही
फर्जी सिपाही की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। वो झारखंड के झुमरी तिलैया का रहने वाला है। सौरभ बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ले में एक रिश्तेदार के घर रहता था। सौरभ ने पुलिस की एक वर्दी खरीद ली थी। उसे पहनकर वो खुद को लहेरी थाना का सिपाही बताता था और स्टैण्ड में ठेला लगाने वालों और गाड़ी के कर्मियों से ठगी करता था। लोगों ने लहेरी थाना को इसकी सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने स्टैण्ड में बने पुलिस पिकेट के जवानों को नजर रखने को कहा। जवानों ने वर्दी पहने युवक की संदिग्ध हरकत देखकर उसे पकड़ लिया और लहेरी थाना की पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।