नालंदा में दफ्तर में घुसकर BDO की पिटाई, अफसरों ने मांगी सुरक्षा

0

नालंदा जिला में प्रखंड कार्यालय में घुसकर बीडीओ की पिटाई की और गाली गलौच किया. इतना ही नहीं सरकारी कागजातों को भी फाड़ दिया है।

अस्थावां के बीडीओ की पिटाई
अस्थावां प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार निगम के दफ्तर में घुसकर एक युवक ने मारपीट की है और गाली गलौच किया है। जख्मी हालत में बीडीओ का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार निगम ने सारे थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक आनंद के खिलाफ अस्थावां थाना में एफआईआर करायी है। मारपीट के साथ साथ गाली-गलौज करने और सरकारी कागजों को नष्ट करने का भी आरोप है।

जबरन काम करने का बना रहा था दबाब
बीडीओ पंकज कुमार निगम का कहना है कि वो अपने दफ्तर में बैठकर पैक्स के चुनाव कार्य की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी आया और जबरन एक काम करने का दबाव बनाने लगा।बीडीओ ने जब काम करने से इनकार कर दिया तो युवक चिल्लाकर गाली देने लगा। इसी बीच खींचतान में कई सरकारी कागजों को फाड़ दिया। उसके बाद मारपीट करने लगा। शोरगुल सुनकर प्रखंड कार्यालय के कर्मी जमा हुए। लोगों को देखकर बदमाश भाग निकला।

मौके पर पहुँचे सदर एसडीओ
घटना की सूचना पाकर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल अस्थावां पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक ने अधिकारी के साथ मारपीट की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बदमाश की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जिले के बीडीओ ने मांगी सुरक्षा
इस मामले में नालंदा जिला के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने डीएम योगेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है और जल्द कार्रवाई की मांग की है । आवेदन में लिखा गया है कि करीब करीब सभी प्रखंडों में यही हाल है. ऐसे में डर का माहौल बना है. आवेदन पर सभी प्रखंडों के बीडीओ के हस्ताक्षर हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…