
बिहारशरीफ से सटे मघड़ा में दो दिन पहले हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर पुलिस ने अपनी चूक माना है. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को संज्ञान लिया है.
पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
नालंदा मॉब लिंचिंग मामले को पुलिस हेडक्वॉटर ने संज्ञान में लिया है. डीआईजी राजेश कुमार ने लिंचिंग की इस घटना की पूरी रिपोर्ट अपने टेबल पर मंगवाई है. वहीं , इस मामले को लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने पुलिस की गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में पुलिस से चूक हुई है. हम गांव में पनप रहे तनाव को भांपने में नाकाम रहे. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया
इसे भी पढ़िए- नालंदा RJD नेता की हत्या के बाद बवाल, उग्र भीड़ ने घर में लगाई आग, आरोपी के बेटे समेत 2 को मार डाला
आपको बता दें कि मंगलवार की रात बदमाशों ने आरजेडी नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार को शव मिलने से इलाके में तनाव फैल गया. इसके बाद गांव के लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और पीट-पीटकर दो लोगों की हत्या कर दी । एहतियातन यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.