रामचंद्रपुर बस स्टैंड में रंगदारी को लेकर मारपीट, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में एक बार फिर रंगदारी को लेकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर पर एक ड्राइवर की पिटाई की और पैसे छीन लिए

क्या है पूरा मामला
रामचंद्रपुर बस स्टैंड पर पांच बदमाश आए और नालंदा ट्रेवेल्स के ड्राइवर से रंगदारी की मांग. नालंदा ट्रेवेल्स के ड्राइवर मोहम्मद नसीम का कहना है कि वो बस लेकर राजगीर से बिहारशरीफ स्टैंड पहुंचा ही था कि पांच बदमाश आ धमके. बदमाशों ने रोजाना पांच सौ रुपए रंगदारी की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़िए-कहां शिफ्ट होगा बिहारशरीफ का सरकारी बस स्टैंड?  जानिए

रंगदारी देने मना करने पर पिटाई
पीड़ित बस ड्राइवर का कहना है कि बदमाशों के रंगदारी मांगने पर उसने कहा कि वो इतनी बड़ी रकम कैसे दे सकता है. उसने कहा कि वो इसके बारे में मालिक को बताएगा. इतना कहते ही बदमाशों ने उसे केबिन से खींचकर पिटाई करने लगे. पीड़ित का कहना है कि लात घूसे और पिस्तौल की बट से पिटाई की.

इसे भी पढ़िए-ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा बिहारशरीफ बस स्टैंड

बदमाशों ने पैसे भी छीने
नालंदा ट्रेवेल्स के ड्राइवर का कहना है कि बदमाशों ने पिटाई के बाद पिस्तौल सटाकर दो हजार रुपए भी छीन लिए. साथ ही धमकी दी कि अब हजार रुपए रोजाना देना होगा. नहीं तो जान से हाथ धो डालोगे. इसके बाद बदमाश पिस्तौल लहराते फरार हो गए

7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित ड्राइवर मोहम्मद नसीम नालंदा थाना के पनहेसा गांव का रहने वाला है. उसने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें रॉकी कुमार और गोलू कुमार के अलावा पांच अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…